Thursday, 8 May 2014

Latest bank-recruitment-10वीं पास के लिए 175 वैकेंसी

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में ग्रुप सी की पोस्ट ऑफिस अटेंडेंट (मल्टीपर्पस) की 175 वैकेंसी निकली हैं. इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई, 2014 है. आपको बता दें कि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की स्थापना 29 नवंबर, 2013 को हरियाणा ग्रामीण बैंक और गुड़गांव ग्रामीण बैंक को मर्ज करके की गई थी. यह बैंक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्पोंसर्ड है.
योग्यता
इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अप्रैल, 2014 से की जाएगी. उम्मीदवार 10वीं पास हो. एससी-एसटी उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी गई है.

वेतनमान - 5,850 - 200/4 - 6,650 - 250/5 - 7,900 - 300/4 - 9,100 - 350/3 - 10,150 - 400/3 -11,350 एवं बैंक के नियमों के मुताबिक अन्य भत्ते.

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

कैसे करें अप्लाई
एप्लीकेशन फॉर्म और आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की वेबसाइट www.hgb.co.in पर जा सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज अटैच कर आप उसे इस पते पर भेजें - Sarva Haryana Gramin Bank, Head Office, Opp. Bajrang Bhawan, Delhi Road, ROHTAK - 124 001 (Haryana). आवेदन फीस के तौर पर आपको बैंक में चालान भरना होगा. जनरल कैटेगरी के लिए 200 रुपये और एससी-एसटी के लिए 50 रुपये एप्लीकेशन फीस तय की गई है. चालान का फॉर्म बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध है. एप्लीकेशन के लिफाफे के ऊपर ये लिखा हो- Application for the post of Office Attendant (Multipurpose) in Sarva Haryana Gramin Bank Recruitment Project 2014



No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback