जबलपुर [ब्यूरो]। श्रीधाम एक्सप्रेस से मंगलवार को दिल्ली से जबलपुर पहुंची एक विदेशी महिला स्टेशन पर तैनात अधिकारियों से लेकर आरपीएफ और जीआरपी के लिए सिर दर्द बन गई। न तो किसी को उसकी भाषा समझ आ रही थी और न ही वो स्लीपर के डिब्बे से नीचे उतरने तैयार थी। अधिकारियों ने मामला बढ़ता देख जीआरपी और आरपीएफ को इसकी सूचना दी। बॉडी लैग्वेंज के जरिए जब उस महिला से बात की तो पता चला कि उसके पास टिकट ही नहीं है। महिला को किसी तरह ट्रेन से उतारकर प्लेटफार्म नंबर 1 पर लाया गया।
सुबह 8.50 बजे गाड़ी नंबर 2191 से जबलपुर स्टेशन पहुंची। जिसमें विदेशी महिला एस 4 में बैठी रही। सफाई कर्मियों ने उससे उतरने तो वह नहीं उतरी। इस बीच कर्मियों ने अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद सीटीआई एसके खुराना, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मनीष शर्मा सहित महिला पुलिस पहुंची और विदेशी महिला को बमुश्किल उतारा। डॉग स्क्वॉड बुलाया
स्टेशन मास्टर एमके गुप्ता और अन्य अधिकारियों ने महिला की पासपोर्ट की जांच की । उसके पास एक लाल रंग का सूटकेस था, जिसकी जांच करने डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। जांच में सूटकेस में सिर्फ कप़़डे मिले। उसने गले में काले रंग का बैग टांगा था, जिसमें मोबाइल और कुछ कागज थे। मामला ही नहीं लिया
स्टेशन मास्टर ने मामले की लिखित जानकारी जीआरपी थाने पहुंचाई, लेकिन वहां अधिकारियों ने केस लेने से मना कर दिया। इस बीच जीआरपी टीआई गायत्री सोनी पहुंची और महिला को अपने सुपुर्द लिया। उन्होंने महिला से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी उसकी भाषा समझ नहीं आई। वो बार-बार अपना पासपोर्ट लेने के लिए छीना-झपटी करती रही। इस बीच उसे स्टेशन के वीआईपी रूम में बैठाया गया।
बिना वीजा के घूम रही थी
पासपोर्ट की विस्तृत जांच के लिए पासपोर्ट अधिकारी को भी बुलाया गया, जांच में पता चला कि क्रिस्टीन नाम की ये महिला युगांडा की रहने वाली है। जो बिजनेस करने 22 मई 2012 को भारत आई थी। 22 अगस्त 2012 को इसका वीजा खत्म हो गया इसके बाद भी वो देश में घूम रही थी। पासपोर्ट में किसी तरह की एंट्री भी नहीं हुई। एसपी के हवाले करेंगे
गायत्री सोनी, टीआई, जीआरपी ने बताया कि विदेशी महिला के पासपोर्ट के मुताबिक वो युगांडा की रहने वाली है। दो साल पहले बिजनेस के लिए भारत आई थी। उसका वीजा भी खत्म हो चुका है। महिला को जबलपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
नोटिस जारी किया
हरिनारायणाचारी मिश्र, एसपी ने कहा कि विदेशी महिला का नोटिस जारी कर दिया है। अगले 24 घंटे में कोई जानकारी नहीं मिलती है तो उसे दिल्ली स्थित युगांडा दूतावास के हवाले किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback