Tuesday, 6 May 2014

जानिये लिव-इन में रहे इन सितारों का हाल

हमेशा से ही सबसे ज्यादा सुर्खियों में हमारा बॉलीवुड रहा है चाहे वो किसी की प्यार की चर्चा को लेकर हो या फिर लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर। वैसे बॉलीवुड स्टार्स के लिए लिव-इन रिलेशनशिप में रहना कोई नई बात नहीं है। इसके पहले भी राजेश खन्ना-टीना मुनीम, आदित्य पंचोली-कंगना रनौत, गोविंदा-रानी मुखर्जी, महेश भूपति-लारा दत्ता, सुष्मिता सेन-विक्रम भट्ट के साथ कई और स्टार्स लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं पर फिलहाल एक ऐसे स्टार हैं जिनके लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की खबर मीडिया में छाई हुई है। वो है रणबीर-कैटरीना। ऐसा माना जा रहा है कि कैट बार-बार रणबीर के घर 'कृष्ण राज' पर जाती थीं। ये बात ऋषि कपूर को पसंद नहीं थी, जिसके चलते रणबीर-कैटरीना के लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया है। तो आइए जाने ऐसे ही स्टार्स के बारे में जो लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं। -

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback