लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर की वोटिंग आज शाम छह बजे खत्म हो जाएगी और फिर हर ओर बस एक ही सवाल होगा कि आखिर सरकार किसकी बनेगी और कौन बनेगा पीएम। इसको लेकर लोगों की नजर एग्जिट पोल पर रहती है। आज शाम जैसे ही वोटिंग खत्म होगी, न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल छा जाएंगे। लेकिन क्या एग्जिट पोल वाकई में सही साबित होते हैं? इन एग्जिट पोल पर आप कितना भरोसा करें, इसके लिए हम आपके सामने रख रहे हैं पिछले चार लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजों और असली नतीजों की पूरी तस्वीर।
1998 का एग्जिट पोलः 1998 के लोकसभा चुनावों का एग्जिट पोल काफी हद तक सही साबित हुआ था। इसमें बीजेपी गठबंधन को 252 सीटें मिली थीं। एग्जिट पोल में भी बीजेपी और गठबंधन को 214 से 249 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था। चुनाव में कांग्रेस गठबंधन को 166 सीटें मिलीं थीं। एग्जिट पोल में कांग्रेस को करीब-करीब इतनी ही सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था।
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback