Monday, 12 May 2014

Sunny leone on new movie "Mastizade"-'मस्तीजादे' में बनेगा अंग प्रदर्शन का रिकॉर्ड

सिर्फ सनी के दम पर लगाया दांव


प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस ने अपनी आगामी फ़िल्म 'मस्तीजादे' में सनी लियोनी को साइन कर के एक मास्टरस्ट्रोक खेला है। सन्नी लियॉन की हालही मे प्रदर्शित हुई फ़िल्म रागिनी एम एम एस 2 ने डोमेस्टिक मार्केट मे तक़रीबन 50 करोड़ का बिज़नेस किया वह भी सन्नी के दम पर, मस्तीजादे इस फ़िल्म मे एक पागलपन,शरारत, सेक्स कॉमेडी साथ ही बहुत हॅंसी और मौज मास्ति की भरमार है।

'मस्तीजादे' में बनेगा अंग प्रदर्शन का रिकॉर्ड?

ग्रैंड मस्ती से भी ज्यादा बोल्ड

मस्तीज़ादे फ़िल्म के निर्देशक मिलाप झवेरी है जिन्होने इस से पहले ग्रैंड मस्ती, मै तेरा हीरो, और शुट ऑउट ऍट वडाला जैसी सुपर हीट फ़िल्म दी है और इन फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी कि है। मिलाप और मुश्ताक़ शेख इन दोनो ने इस फ़िल्म के लिये लिखा है अगर मुश्ताक शेख कि बात करे तो वे ओम शांति ओम के लिये काम कर चुके है।
of 5

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback