चीन में एक यूएफओ दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में गिरा है। इसकी तेज आवाज से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। चाइना न्यूज सर्विस के अनुसार, शुक्रवार सुबह हैलॉगजियांग प्रांत में आसमान से जलते हुए आग का एक गोला सब्जियों के खेत में गिरा। इसके नीचे गिरते ही तेज आवाज हुई।
यूएफओ की तेज आवाज से ग्रामीण डर गए और अपने-अपने घरों में घुस गए। उन्हें लगा कि यह आसमान से गिरा उल्कापिंड है, क्योंकि जलता हुआ आग का गोला आसमान से धरती की ओर से आ रहा था। एक ग्रामीण अपने घर में काफी देर तक छिपा रहा। इसके बाद, जब वह बाहर आया और देखा कि खेत में गोलाकार सिल्वर-ग्रे कलर की वस्तु पड़ी हुई है।
इस पर जलने के निशान बने हुए हैं। यह लगभग ढाई फीट चौड़ा है और इसका वजन करीब 90 पाउंड है। अधिकारियों ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है।
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback