Tuesday, 20 May 2014

'ask' फीचर के साथ अब 'फ्लर्ट' करने में फेसबुक करेगा आपकी मदद

सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर फ्लर्ट करने का ट्रेंड बहुत पुराना है लेकिन पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि कोई सोशल नेटवर्किंग साइट आपके लिए इस काम को और आसान बना दे. फेसबुक अपने यूजर्स के लिए फ्लर्ट करना थोड़ा और आसान करने जा रहा है.
फेसबुक पर अब अगर आपको कोई पसंद आता है और आप उसका रिलेशनशिप स्टेटस नहीं देख पा रहे हैं तो आप उससे इसके बारे में पूछ सकते हैं. Mashable की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने 'ask' फीचर रोल आउट किया है. 'ask' फीचर के जरिए आप उन लोगों से रिलेशनशिप स्टेटस पूछ सकते हैं जो सिंगल हैं. लेकिन आप केवल अपनी फ्रेंड लिस्ट में शामिल इंसान से ही रिलेशनशिप स्टेटस पूछ सकते हैं.

रिलेशनशिप स्टेटस पर कैसे काम करेगा 'ask' फीचर
अपनी फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों में से जिससे भी आप उसका रिलेशनशिप स्टेटस जानना चाहते हैं उसकी प्रोफाइल पर जाइए और रिलेशनशिप स्टेटस के साथ लिखे 'ask' बटन पर क्लिक करें. 'ask' पर क्लिक करने के बाद आपको उस इंसान को एक मेसज करना होगा और साथ ही रिलेशनशिप स्टेटस बताने की रिक्वेस्ट करनी होगी. इसके बाद ये रिक्वेस्ट फेसबुक पेज ऑनर के पास जाएगी. रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने वाले के पास दो ऑप्शन होंगे या तो वो अपना रिलेशनशिप स्टेटस पब्लिक कर सकता है या सिर्फ उस इंसान को बता सकता है जिसने उससे पूछा है. 'ask' फीचर के जरिए आप फेसबुक यूजर का फोन नंबर, ईमेल आईडी भी पूछ सकते हैं.



No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback