Tuesday, 20 May 2014

ritesh deshmukh sex comedy with will sunny leone



पोर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोन के काफी दीवाने हैं, जिन में से कई फिल्मी सितारें भी शामिल है. जी हां, तभी तो भविष्य में कभी सेक्सी फिल्मों में काम न करने की कसम खाने वाले बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने अपनी कसम तोड़ दी है. आपको बता दें कि रितेश ने बॉलीवुड में मस्ती (2004), क्या कूल हैं हम (2015), क्या सुपर कूल हैं हम (2012) और ग्रैंड मस्ती (2013) जैसी सेक्स कॉमेडी फिल्मों में काम किया हैं. ‘ग्रैंड मस्ती’ की सुपर कामयाबी के बाद रितेश ने कहा था कि भविष्य में वह ऐसी फिल्में नहीं करेंगे क्योंकि जब उनके बच्चे बड़े होकर ये फिल्में देखेंगे तो क्या सोचेंगे? इस बीच उनकी पत्नी जेनिलिया डिसूज़ा के प्रेग्नेंट होने की खबरें आ रही हैं. खबरों के अनुसार रितेश अब लेखक से निर्देशक बने मिलाप जवेरी की सेक्स कॉमेडी ‘मस्तीजादे’ में नजर आएंगे.

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback