Monday, 19 May 2014

Mind Puzzle(मन की पहेली )

आज मनुष्य मन की अदभुत शक्ति से अनभिज्ञ है |पंचभूत ,पंच प्राण ,पंच कर्मेन्द्रियां ,पंचकोष ये सभी मन पर आधारित हैं |मन की अति विशाल शक्ति को पहिचाने बिना मानव जीवन नष्ट हो रहा है |मन की अवहेलना कर मनुष्य अमानवीय बन रहा है तथा एक जानवर या राक्षस की भांति व्यव्हार कफर रहा है |मनुष्य अपने दृष्टीकोर्ण को विस्तृत कर अपने दिव्यत्व से परिचय प् सकता है ..

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback