लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे तकरीबन साफ हो गए हैं। मतगणना का काम अंतिम चरण में हैं और रुझानों में भाजपा एवं एनडीए की अभूतपूर्व जीत तय कर चुका है। ऐसे में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है। इस अवसर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने फोन कर नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए उन्हें पाक आने का न्योता दिया है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर जो ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। रुझान से स्पष्ट है कि भाजपा अकेले दम पर बहुमत हासिल कर सकती है जबकि सहयोगियों के साथ उसका आंकड़ा तीन सौ से आगे रहने की संभावना है। जीत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजधानी के पार्टी मुख्यालय पर जमकर मोदी के समर्थन में नारेबाजी की और जमकर आतिशबाजी भी की। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए नई सरकार को बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback