Saturday, 7 June 2014

स्पेन के कॉलेजों में सिलेबस का हिस्सा बनी ये हिंदी फिल्म


नई दिल्ली। रितिक रोशन, फरहान अख्तर और कट्रीना कैफ जैसे सितारों से सजी फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' को स्पेन के मार्केटिंग मैनेजमेंट के सिलेबस में केस स्टडी के तौर पर शामिल किया गया है।
निर्देशक जोया अख्तर की इस फिल्म का काफी हिस्सा स्पेन में शूट किया गया था। वहां के मार्केटिंग कोर्स में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का उदाहरण देकर छात्रों को समझाया जाएगा कि किस तरह इस फिल्म ने वहां टूरिज्म 65 फीसद बढ़ा दिया।
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को स्पेन की शानदार लोकेशनों पर शूट किया गया था। इस फिल्म में स्पेन के मशहूर टोमाटिना फेस्टिवल में भी शूटिंग की गई थी।

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback