Saturday, 7 June 2014

why-married-women-apply-sindoor


सिंदूर लगाने क्या है कारण
आपने देखा होगा कि विवाह के बाद हर सुहागन स्त्री सुहाग की निशानी के तौर पर मांग में सिंदूर लगाती हैं।
लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर सिंदूर को सुहाग की निशानी मानकर महिलाएं क्यों सिंदूर से मांग सजाती हैं। असल में इसका धार्मिक हीं नहीं वैज्ञानिक कारण भी है।
सिंदूर लगाने का यह है वैज्ञानिक कारण
महिला सिर के जिस स्थान पर सिंदूर लगाती हैं वह स्थान ब्रह्मरन्ध्र और अध्मि नामक कोमल स्थान के ठीक ऊपर होता है।
माना जाता है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का यह स्थान अधिक कोमल और संवेदनशील होता है। सिंदूर में मौजूद तत्व इस स्थान से शरीर में मौजूद वुद्युत उर्जा को नियंत्रित करती है। इससे बाहरी दुष्प्रभाव से भी बचाव होता है।
धार्मिक दृष्टि से सिंदूर लगाने का कारण
ऐसी मान्यता कि जब हनुमान जी ने सीता माता को सिंदूर लगाते देखा तो पूछा लिया कि माता आप सिंदूर क्यों लगा रही हैं। इसके उत्तर में देवी सीता ने कहा कि मांग में सिंदूर लगाने से पति की आयु लंबी होती है।
पति-पत्नी के बीच प्रेम बना रहता है। देवी सीता के इस कथन के बाद से ही महिलाओं में सिंदूर से मांग भरने की परंपरा ने जोर पकड़ा।

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback