Tuesday, 1 July 2014

पांच माह में 13 हजार 308 युवतियां गायब

भोपाल प्रदेश में पिछले पांच माह में 13 हजार से ज्यादा युवतियां गायब हो गई। इनका या तो अपहरण हो गया है या फिर गुम गई। बेचने के 13 मामले इस अवधि में सामने आए। इनमें से 4 हजार 432 बरामद भी हो गई। अपहरण या युवतियों को बेचने के मामले में 1 हजार 98 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। ये खुलासा विधानसभा में गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने सोमवार को रामनिवास रावत के सवाल के लिखित जवाब में किया।
उन्होंने बताया कि एक जनवरी से 31 मई के दरम्यान मानव तस्करी, अपहरण और गुमशुदगी के 9 हजार 996 प्रकरण कायम किए गए। इनमें पीड़ितों की संख्या विवाहित 3 हजार 486, अविवाहित 6 हजार 510 और नाबालिग 3 हजार 312 रहीं। वर्गवार देखा जाए तो अन्य पिछड़ा वर्ग सर्वाधिक 3 हजार 652 प्रभावित रहा। प्रकरणों के हिसाब से देखा जाए तो इंदौर में सर्वाधिक प्रकरण पंजीबद्ध हुए। यहां मानव तस्करी का कोई प्रकरण तो सामने नहीं आया पर 625 युवतियां गुमीं। 128 का अपहरण हुआ। जबकि, बरामद 347 हुई और 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह भोपाल में एक अपहरण, 155 अपहरण और 481 गुमशुदगी के प्रकरण कायम हुए। इनमें 403 की बरामदगी हुई तो 45 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। जबलपुर में 123 अपहरण और 393 गुमशुदगी के मामले इस अवधि में सामने आए। जबकि, 306 महिलाएं बरामद हुई और 36 आरोपियों को पकड़ा गया। ग्वालियर में 193 गुमशुदगी और 78 अपहरण के मामले सामने आए हैं। यहां 134 महिलाएं मिल गई और 18 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback