Tuesday, 1 July 2014

महंगाई का डबल अटैक, पेट्रोल-डीजल के बाद गैस सिलिंडर भी महंगा

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब गैस सिलिंडर भी महंगा हो गया है। अब नॉन सबसिडाइज्ड गैस सिलिंडर की कीमतों में 16.50 रूपए प्रति सिलिंडर का इजाफा किया गया है। इसके साथ एटीएफ की कीमतों में 0.6 फीसदी का इजाफा किया गया है।
इराक में जारी संकट की वजह से डीजल-पेट्रोल व गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। गौरतलब है कि सोमवार को पेट्रोल की भाव 1.69 रूपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।
अब नॉन सबसिडाइज्ड सिलिंडर के दाम बढ़ाए गए हैं जो ग्राहक सबसिडी का अपना कोटा खत्म हो जाने के बाद लेते हैं। छह माह में पहली बार गैस सिलिंडर के भाव बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में नॉन सबसिडाइज्ड गैस सिलिंडर की कीमत 922.50 रूपए होगी। वहीं, सबसिडाइज्ड सिलिंडर की कीमत 414 रूपए प्रति सिलिंडर है।
उधर, डीजल कीमत में पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से पचास पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की जा रही है। इसे काफी सफल माना जा रहा है। इससे तेल कंपनियों को डीजल पर संभावित घाटे में 45 हजार करोड़ रुपये की कमी हुई है। जबकि पेट्रोल की कीमत को पहले ही बाजार आधारित किया जा चुका है।

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback