देहरादून। घाटी में बिगड़ रहे मौसमी हालात अब बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड में ज्यादातर रास्तों को बंद कर दिया गया है। खबर है कि योगगुरु बाबा रामदेव लगभग 400 लोगों के साथ गंगोत्री में फंस गए हैं।
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते आज भी चारधाम यात्रा रुकी हुई है। राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के बाद सैकड़ों यात्री फंस चुके हैं। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग करीब 10 जगह से टूट गया है। यहां कई गांवों का संपर्क बाकी दुनिया से कट गया है।
चारधाम यात्रा की राह में मुश्किलें खड़ीं हो रही हैं जिसकी वजह से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा रोक दी गई है। विजयनगर के पास लैंड स्लाइड होने के बाद नेशनल हाइवे को बंद कर दिया गया है। रास्ता साफ करने का काम तेजी से किया जा रहा है। खराब मौसम की आशंका के चलते चारधाम यात्रा फिलहाल रोकनी पड़ी है। मौसम विभाग ने राज्य के ऊपरी इलाकों में अगले 18 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही हाईअलर्ट जारी कर लोगों को जल्द सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कवायद शुरु हो गई है। शासन-प्रशासन ने भी हाईएलर्ट के चलते सुविधाएं मुहैया करवाने का भरोसा दिया है।
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback