भोपाल। रेलमंत्री सदानंद गौड़ा द्वारा संसद में पेश किया गया रेल बजट मध्यप्रदेश वासियों के लिए कई ट्रेन लेकर आया है। इसके साथ ही ललितपुर और टीकमगढ़ के बीच 51.5 किमी की नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। बरेली और भोपाल के बीच एक्सप्रेस ट्रेन, मंछुआडीह-जबलपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक, नागपुर-रीवा एक्सप्रेस, बीना कटनी पैसेंजर दैनिक, रतलाम-फतेहाबाद डेमू ट्रेन, अनूपपुर-अंबिकापुर मेमू ट्रेन के साथ ही नीमच-सिंगोली-कोटा और बैतूल-चांदुर बाजार-अमरावती के बीच नई रेल लाइन शुरू करने के लिए सर्वेक्षण की घोषणा की है।
ये गुजरेंगी मध्यप्रदेश से
-मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस वाया खंड़वा, झांसी, कानपुर
- बरेली-भोपाल एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया चंदौसी, अलीगढ़, टूंडला, आगरा
- अहमदाबाद-इलाहाबाद एक्सप्रेस साप्ताहिक जलगांव, खंडवा इटारसी सतना माणिकपुर
- गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस साप्तांहिक वाया बीना
- मंछुआडीह-जबलपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया सतना माणिकपुर
- नागपुर-रीवा एक्सप्रेस वाया सतना साप्ताहिक
- पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस वाया खंडवा, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर
पैसेंजर गाड़ी
- बीना कटनी पैसेंजर दैनिक
मेमू ट्रेन
-अनूपपुर-अंबिकापुर (सप्तांह में 6 दिन)
डेमू गाड़ी
रतलाम-फतेहाबाद चंद्रावती गंज (दैनिक) आमान परिवर्तन के बाद
नई लाइनें
- नीमच-सिंगोली-कोटा सर्वेक्षण शुरू करने का प्रस्तापव
-बैतूल-चांदुर बाजार-अमरावती
No comments:
Post a Comment
Thanks to give u valuable feedback