Thursday, 17 July 2014

How find who accessing your wifi


सबसे आसान तरीका: अपने वाई-फाई मॉडम की लाइट चेक करें-
 
आपके वाई-फाई राउटर में कई तरह की लाइट जलती रहती हैं। इनमें से एक इंटरनेट कनेक्टिविटी की, एक लैन की और एक वायरलेस डिवाइस की होती है। अगर आपको यह पता करना है कि कोई आपका वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल बिना आपको बताए कर रहा है तो इसका पता लगाने का एक आसान तरीका है सभी वायरलेस डिवाइस को बंद कर देना।
 
लैपटॉप, कम्प्यूटर, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी जैसे सभी डिवाइस को अगर बंद कर दिया जाए तो मॉडम में 4 में से तीन लाइट बंद हो जाएंगी। अगर ऐसा करने के बाद भी लाइट बंद नहीं होती तो हो सकता है कि कोई आपका वाई-फाई नेटवर्क इस्तेमाल कर रहा हो। यह तरीका आसान जरूर है, लेकिन इसे अचूक कहना सही नहीं होगा। इसकी वजह है कि कई बार बंद होने के बाद भी स्मार्ट डिवाइसेस आपके मॉडम से कनेक्ट रहते हैं।
 
नेटवर्क एडमिन: अपने वाई-फाई राउटर की डिवाइस लिस्ट देखना-


यह तरीका थोड़ा ज्यादा तकनीकी साबित हो सकता है। अपने राउटर पर डिवाइस लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले उसके IP एड्रेस को चेक करना होगा। इसके लिए-
 
* सबसे पहले कमांड प्रॉम्प्ट पर Win+R की मदद से जाइए।
* इसके बाद विंडो में ipconfig टाइप कीजिए, इसके बाद ही आपको डिफॉल्ट IP एड्रेस के बारे में पता चलेगा।
* अब ब्राउजर में जाकर IP एड्रेस टाइप कीजिए। अब ब्राउजर आपको राउटर में लॉगइन करने को कहेगा।
* अगर आपने राउटर की डिफॉल्ट सेटिंग्स बदली नहीं है तो इसका आईडी और पासवर्ड "admin" और "password" होगा।

क्या करें लॉगइन करने के बाद-

यह जरूरी है कि आप अपने राउटर का पासवर्ड और आईडी बदल दें क्योंकि वही पासवर्ड रखने से हैकर्स आसानी से राउटर पर अटैक कर सकते हैं।
 
* जैसे ही राउटर पर लॉगइन हो जाता है आपको कनेक्टेड डिवाइस (connected devices) या अटैच डिवाइस (Attached Devices) सेक्शन पर क्लिक करना होगा। कई राउटर्स में यह Device List के नाम से भी दिया होता है।
 
* इस लिस्ट में आपके वाई-फाई से कितने यूजर्स जुड़े हुए हैं इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। यहां से आसानी से पता लगाया जा सकता है कि कौन आपके वाई-फाई का गलत तरह से इस्तेमाल कर रहा है।

डिटेक्टिव तरीका: अलग से किसी सॉफ्टवेयर की मदद लेना-

वाई-फाई का इस्तेमाल कौन कर रहा है इसका पता लगाने के लिए एक और तरीका है। इंटरनेट पर कई ऐसे सॉफ्टवेयर मौजूद हैं जिनकी मदद से वाई-फाई इंटरनेट की चोरी का पता चल सकता है। MoocherHunter भी उन्हीं में से एक है। इस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करके यूजर नेटवर्क एडमिन पैनल की जानकारी पा सकता है। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको इसे खरीदना होगा। 

कैसे इस्तेमाल करें ये सॉफ्टवेयर- 

यह सॉफ्टवेयर विंडोज पर अपने आप नहीं चलता है। इसके लिए पहले यूजर्स को सॉफ्टवेयर की ओरिजिनल CD लानी होगी। उसे इस्तेमाल करके ही सॉफ्टेवयर को चलाया जा सकता है।
 
यूजर्स को अपने वाई-फाई नेटवर्क पर हमेशा पासवर्ड लगाकर रखना चाहिए। इसी के साथ राउटर का पासवर्ड और यूजर आईडी भी बदलते रहना चाहिए ऐसा करने से हैकर्स द्वारा वाई-फाई को हैक करने की गुंजाइश थोड़ी कम हो जाती है। 

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback