सलमान खान की फिल्म 'किक' के दो दिन पहले से ही टिकटों का मारामारी चल रही थी. ऐसे में मेरा भी मन बना कि फिल्म देखनी चाहिए और जानना चाहिए कि क्या है ऐसा खास जो सलमान के पीछे सब भाग रहें है. शनिवार को मौका मिला और टिकट भी. लोगों की भीडभाड देखकर अच्छा लगा. उससे भी अच्छा लगा यह देखकर कि बहुत सारी फैमलीज भी आई थी. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि अभी के वक्त में भी लोग अपनी फैमिली को लेकर आ रहें है. सीधी सी बात है आज की फिल्मों को परिवार के साथ देखना थोडा अटपटा सा लगता है. चलिए अब थियेटर के अंदर की बात हो जाए.
थियेटर में घुसकर देखा हाउसफुल था यहां तक सामने से पहली लाइन में भी दर्शक बैठे हुए थे. फिल्म शुरू हुई. सलमान के स्क्रीन पर आते ही थियेटर दर्शकों की तालियों और सीटीयो की आवाज से गूंज उठा.
सलमान ने पहले हाफ में दर्शकों को हंसाने में कोई कमी नहीं छोडी. रोमांस किया, लेकिन किसी भी दर्शक की गरदन नीचे नहीं झुकी. फिल्म में एक मनचले युवक का किरदार निभाते हुए दर्शकों के दिलों को फिर एक बार जीत लिया. प्यार में होती तकरार को, नोंक-झोंक को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया, अश्लीलता से नहीं. गानें भी दर्शकों को बेहद पसंद आये. पहले हाफ को देखकर लगा कि ये फिल्म भी तो और फिल्मों की तरह ही है. इंटरवल तक फिल्म पसंद आयी लेकिन सलमान कुछ अलग करते है वो नजर नहीं आया.
इंटरवल के बाद सलमान के लुटेरे के रूप में सामने आए. शायद इसलिए क्योंकि इंटरवल से पहले अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने सलमान को कहा था 'कि वो पैसा कमाये. पैसा ही सबकुछ होता है.' पुलिस को चकमा देकर चोरी करना, रणदीप हुड्डा(पुलिसवाले के किरदार में) को फोन कर बताना कि 'वो चोरी करने वाला है अपने फोर्स के जितना चाहे दम लगा ले.' फिल्म में ऐसा कुछ खास तो नजर नहीं आ रहा था.
फिर आया फिल्म को आखिरी पडाव जिसे देखकर सबकी आंखे नम हो गई. थियेटर के अंधेरे में लोगों की नम आंखें तो नहीं दिखी लेकिन थियेटर के शांत माहौल से इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता था. सलमान ने पैसे चोरी किए क्यों क्योंकि एक नन्ही सी जान का ऑपरेशन होना था. वह अपने मां-बाप को इंतजार कर रही थी कि वे पैसे लेकर आएंगे और उसका ऑप्रेशन होगा. लेकिन उसके गरीब मां-बाप ने आत्महत्या कर ली क्योंकि वे अपनी बेटी के ऑपरेशन के लिए पैसे नहीं जोड पाए. सलमान की वह बच्ची तो रिश्ते में कुछ नहीं लगती थी फिर भी वो गिडगिडाया, लोगों के सामने झुककर पैसों को इंतजाम किया. इस सीन को देखकर लगा कि वाकई कुछ खास है इस फिल्म में. फिल्म खत्म होते-होते दर्शकों को काफी कुछ सिखाकर गई.
इस फिल्म में सभी कलाकारों ने जी जान लगाकर मेहनत की. नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रणदीप हुड्डा, जैकलीन फर्नाडीज, मिथुन चक्रवती, अर्चना पूर्ण सिंह सभी ने अपनी भुमिका को बेहतर निभाया. पहले दिन शुक्रवार को भारतीय बाजार में 26.4 करोड़ की शानदार ओपनिंग की और 2014 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने दो मिनट तक खडे होकर तालियां बजाई. सलमान खान की फिल्म 'किक' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. शुक्रवार को रिलीज इस फिल्म ने दर्शकों को थियेटरों में बांधे रखा. उम्मीद से बढकर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कायम किए. पहली बात तो ये कि यह इकलौती फिल्म है जो भारत के चार हजार चार सौ स्क्रीन पर एक साथ दिखाई दी.
बॉक्स ऑफिस पर तो इस फिल्म ने धमाकेदार इंट्री तो की ही, दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में यह फिल्म कामयाब रही. सचमुच दर्शकों को ऐसी फिल्में दिखाकर सलमान को 'किक' मिलती है.