Friday, 25 July 2014

No more wait for Blackmoney


नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि सरकार विदेशी बैंकों में जमा भारतीयों के काले धन को वापस लाने के लिए तेजी से काम कर रही है।

लोकसभा में वित्त विधेयक पर चल रही चर्चा के दौरान जेटली ने कहा, मुझे विश्वास है कि काले धन की देश में वापसी देखन के लिए आपको अधिक लंबा इंतजार नहीं करना होगा। लोकसभा में शुक्रवार को वित्त विधेयक ध्वनि मत से पारित हो गया।

उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। यदि एसआईटी कोई कदम उठाना चाहेगी, तो हम उसे पूरा सहयोग देंगे। जो भी सूचना हमें मिल रही है, उसे हम सर्वोच्च न्यायालय को भी दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह पूरे देश की चिंता का विषय है और हर एजेंसी को इस दिशा में यथा संभव योगदान करना चाहिए।

अनौपचारिक अनुमानों के मुताबिक विदेशी बैंकों में 462 अरब डॉलर से 14 खरब डॉलर तक काला धन जमा हो सकता है।

उन्होंने कहा, क्षेत्राधिकार के सवाल पर उलझने की जरूरत नहीं है कि यह अदालत का विषय है या हमारा विषय।

http://khabar.ndtv.com/news/business/wait-not-long-to-get-black-money-back-arun-jaitley-593830

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback