Tuesday, 8 July 2014

6 सबसे सस्ते लेटेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन

मोबाइल कंपनी सेलकॉन ने भारतीय बाजार में सबसे सस्ता एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर आधारित स्मार्टफोन 'सेलकॉन कैम्पस ए35के' किया है।
ये कंपनी का पहला एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलने वाला और भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। कंपनी ने सेलकॉन कैम्पस ए35के की कीमत 2,999 रुपए तय की है। इस फोन की खास बात ये भी है कि ये 3जी नेटवर्क भी सपॉर्ट करता है, ‌जिसके जरिए आप फास्ट इंटरनेट भी एक्सेस कर सकते हैं।
सेलकॉन कैम्पस ए35के डु‌अल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 3.5 इंच का डिस्‍प्ले दिया गया है जो 320x480 पिक्सल रेजल्यूश पर काम करता है।
पावर और परफॉर्मेंस के लिए 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 256 एमबी रैम और 512एमबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
इसके अलावा एलईडी फ्लैश के साथ 3.2 मेगापिक्सल कैमरा रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और एजीपीएस की सुविधा दी गई है। फोन की बैटरी 1400mAh है। इस फोन सिर्फ ऑनलाइन वेब साइट स्नैपडील से खरीदा जा सकता है।
मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन ने भी बाजार में अपने बेहद सस्ते एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर आधारित दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस साथ ही कंपनी ने दो सबसे किफायती कीमत के दो एंड्रॉयड जेली बीन स्मार्टफोन भी लॉन्च किए हैं।
कंपनी ने इन स्मार्टफोन को कार्बन स्मार्ट ए12 और स्मार्ट ए11 के नाम से पेश किया है जिनकी कीमत 4,449 रुपए और 4,099 रुपए है।
जहां तक इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात है तो इनको स्क्रीन साइज के आधार पर एक-दूसरे से अलग किया जा सकता है। कार्बन स्मार्ट ए12 का स्क्रीन साइज 4.3 इंच है जबकि कार्बन स्मार्ट ए11 का स्क्रीन साइज 4 इंच है।
दोनों स्मार्टफोन 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और वीजीए रेजल्यूशन का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ‌ही फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ हैं और 3जी नेटवर्क पर भी काम करते हैं। फोन की बैटरी 1400एमएएच की है।
इंटेक्स ने भी दो एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर अपने स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं।
कंपनी ने इन स्मार्टफोन को इंटेक्स एक्वा आई14 और इंटेक्स एक्वा एन15 नाम से लॉन्च किया है। इंटेक्स एक्वा आई14 की कीमत 7,090 रुपए है जबकि एक्वा एन15 की कीमत 6,090 रुपए है। दोनों फोन में डुअल जीएसएम सिम सपोर्ट है के साथ काम करते हैं।
इंटेक्स एक्वा आई14 और इंटेक्स एक्वा एन15 दोनों स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम और 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करते हैं।
दोनों फोन में आपको 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन के साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और 3जी सपोर्ट की सुविधा मौजूद है।
दोनों फोन में स्क्रीन साइज और बैटरी का मुख्य अंतर है। एक्वा आई14 में 5 इंच 480x854 रेजल्यूशन की स्क्रीन है जबकि एन15 में 4 इंच 854x480 रेजल्यूशन की स्क्रीन है।
1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। साथ ही, 32 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
माइक्रोमैक्स कैनवस एंगेज में 5 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, जीपीआरएस, एज और 3जी की सुविधा है। फोन की बैटरी 1500mAh की है। ईबे पर माइक्रोमैक्स कैनवस एंगेज की कीमत 6,199 रुपए है। एंड्रॉएड ऐप पर अमर उजाला पढ़ने के लिए क्लिक करें. अपने फ़ेसबुक पर अमर उजाला की ख़बरें पढ़ना हो तो यहाँ क्लिक करें.

No comments:

Post a Comment

Thanks to give u valuable feedback